लखनऊ में मिले दो कोरोना संक्रमित मरीज, KGMU में चल रहा इलाज, UP में संक्रमित लोगों की संख्या 19 

उत्तर प्रदेश।। लखनऊ में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो और मरीजों की पुष्टि हुई है. आज सुबह इन दोनों लोगो की रिपोर्ट आई थी जिसमें दोनों पॉजिटिव पाई गए हैं. यानी उत्तर प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है. इनमें आगरा के 8, गाजियाबाद के 2, नोएडा के 4, लखनऊ के 5 मरीज हैं, जिनमे से एक लखीमपुर का रहनेवाला है, लेकिन उसकी पहचान लखनऊ से गए सैंपल से हुई है.



आपको बता दे, लखनऊ का रहनेवाला मरीज निशातगंज का निवासी है, जबकि दूसरा मरीज लखीमपुर का रहने वाला है. दोनों मरीजों को फिलहाल केजीएमयू में भर्ती कराया गया है. लखीमपुरवाले मरीज के लिये उसके जिले के सीएमओ को सूचित किया गया है जिससे कि उसके सम्पर्क मे आनेवाले व्यक्तियों की जांच की जा सके. अब तक भारत में 175 केस पाए जा चुके है. और तीन लोगों की जान जा चुकी है. इस वायरस से अब इटली में तबाही मची है. अभी तक चीन में सबसे ज्यादा विनाशकारी प्रभाव रहा है. लेकिन अब ये इटली में बहुत जोरो से तबाही फैला रहा है.