Corona virus: PM मोदी ने 22 मार्च को की जनता कर्फ्यू की अपील, पूरा देश करे समर्थन

नई दिल्ली।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना को रोकने के लिए कई बड़े ऐलान किए थे, जिसमें 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को घर से न निकलने की सलाह भी शामिल है। सरकार ने एडवाइजरी भी जारी की है। इस एडवाइजरी पर सवाल उठाते हुए तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्रायन ने पूछा कि संसद क्यों चल रही है? डेरेक ओ ब्रायन ने शुक्रवार को कहा सरकार की एडवाइजरी है कि 65 साल से अधिक उम्र के लोग घर में रहें। रविवार को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। और फिर भी संसद क्यों चल रही है? यह भ्रामक संदेश क्यों? राज्यसभा में करीब 44 फीसदी सांसद और लोकसभा में 22 फीसदी सांसद 65 और उससे अधिक साल के हैं। आप खुद संसद भवन से गायब हैं।कोरोना वायरस के बढ़ते केस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जाहिर करते हुए लोगों से अपील की थी। उन्होंने 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था और कहा था कि अगर बहुत जरूरी हो तो तभी घर से बाहर निकले। उन्होंने 65 साल से अधिक के बुजुर्गों और 10 साल से कम बच्चों को घर में रहने की सलाह दी थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि प्रत्येक भारतवासी सजग रहे, सतर्क रहें, आने वाले कुछ सप्ताह तक, जब बहुत जरूरी न हो अपने घर से बाहर न निकलें।



60 से 65 वर्ष की आयु के ऊपर के व्यक्ति घर के भीतर ही रहें। इस रविवार यानि 22 मार्च को, सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक, जनता-कर्फ्यूं का पालन करें। रूटीन चेक-अप के लिए अस्पताल जाने से बचें, जो सर्जरी बहुत आवश्यक न हो, उसकी तारीख आगे बढ़वाएं। देशवासियों से अपील करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वित्त मंत्री के नेतृत्व में गठित कोविड-19 एकनामिक रिस्पांस टास्कफोर्स से आवश्यक फैसले लेने का आग्रह किया गया है। पीएम मोदी ने व्यापारी जगत से, उच्च आय वर्ग से, दूसरों का वेतन न काटने का आग्रह किया गया है। देशवासियों से सामान संग्रह न करने, पैनिक बाइंग न करने का आग्रह किया और आशंकाओं और अफवाहों से बचने की भी अपील की है।