पीड़िता से सहानुभूति नहीं, तेल मालिश कराने वालों के साथ खड़ी है सरकार: अखिलेश 


लखनऊ।।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने चिन्मयानंद मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पीड़ित लड़की को सरकार ने जेल भेज दिया है और राज्य सरकार तेल मालिश कराने वाले के साथ ईमानदारी से खड़ी है।


अखिलेश यादव ने शुक्रवार को जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर जेपी इंटरनेशनल सेंटर गोमतीनगर पहुंच कर जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश खुशहाल तभी हो सकता है, जब जयप्रकाश नारायण के सिद्धांतों को अमल में लाया जाए। देश के सामने उस समय जो चुनौतियां थीं। वही आज भी हैं। महंगाई बढ़ती जा रही है। 


झांसी में पुष्पेंद्र यादव के इनकाउंटर पर सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के पहले मंत्रियों ने कहा था कि पुष्पेंद्र बालू खनन माफिया है। सब जानते हैं कि पुष्पेंद्र की हत्या हुई है। सरकार को लगता है कि पुष्पेंद्र को न्याय मिल गया तो लोगों का पुलिस पर से विश्वास उठ जाएगा। इशारों इशारों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि ऐसा कौन सा अपराधी है, जो राज्य की सबसे ऊंची कुर्सी पर बैठ गया है? आपने ऐसा कोई मुख्यमंत्री देखा है, जो खुद अपने ऊपर लगे 307 का मुकदमा वापस ले ले।