डेनमार्क जाने की मंजूरी नहीं मिलने पर केजरीवाल का बीजेपी पर अटैक


नई  दिल्ली।। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण नियंत्रण पर बात करने के लिए डेनमार्क न जा पाने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उन्हें विदेश जाने से रोका। दिल्ली सीएम को डेनमार्क के एक कार्यक्रम का आमंत्रण मिला गया था। इसमें उन्हें दिल्ली में कम हुए प्रदूषण पर बात रखनी थी, लेकिन विदेश मंत्रालय की तरफ से उन्हें जाने की मंजूरी नहीं मिली थी। 


सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पलूशन कैसे कम किया गया इसपर बात करने के लिए मुझे डेनमार्क बुलाया गया था। इन लोगों (बीजेपी) ने मुझे नहीं जाने दिया। उनके एक मंत्री ने कहा कि यह मेयर लेवल की कॉन्फ्रेंस थी तो इसमें केजरीवाल क्यों जा रहे थे? अगर आपके किसी मेयर को नहीं बुलाया गया तो इसमें हम क्या करें? इस सम्मेलन में केजरीवाल दिल्ली सरकार द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के लिए किए गए प्रयासों समेत कई अन्य मुद्दों पर दो सेशन को संबोधित करने वाले थे। 


सीएम केजरीवाल ने इस समारोह के लिए स्पीच भी तैयार कर ली थी। उन्हें कोपेनहेगन में कई शहरों के मेयर से भी मीटिंग करनी थी, लेकिन उन्हें जाने की अनुमति नहीं मिली। इससे पहले विदेश मंत्रालय और फिर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की सफाई आई थी। दोनों ने कहा था कि मीटिंग मेयर लेवल की थी, इसलिए केजरीवाल को मंजूरी नहीं दी गई। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था, 'यह एक मेयर स्तर की कॉन्फ्रेंस है और इसमें पश्चिम बंगाल के एक मंत्री शामिल होंगे।