योग दिवस को लेकर तैयारियों में जुटे मंत्री धर्म सिंह सैनी, सीएम योगी ने टी-शर्ट किया अनावरण


लखनऊ।। आयुष विभाग के तत्वधान में कल होने जा रहा है योग दिवस। योग दिवस के इस आयोजन में आयुष विभाग किसी काम में पीछे नहीं है। विभाग बड़े स्तर पर तैयारी में लगा हुआ है। कल राजभवन में राज्यपाल राम नाईक इसका शुभारंभ करेंगे। पूरा लखनऊ शहर योग की हार्डिंग से भरा हुआ है।


मीडिया से बातचीत करते हुये आयुष विभाग के मंत्री धर्म सिंह सैनी में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की मुहिम को हम आगे चला रहे हैं। कल पांचवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन आयुष विभाग करने जा रहा है। आयुष विभाग के मंत्री धर्म सिंह सैनी का कहना हैं कि हम लोगों की सेहत को लेकर बहुत गंभीर है और हमारे प्रधानमंत्री की सोच है हर व्यक्ति स्वस्थ रहे।


कल सुबह 6:00 बजे राजभवन मैदान में इसका आयोजन किया गया है। इसके मुख्य अतिथि राजपाल राम नायक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। मंत्री धर्म सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से नई टी शर्ट अनावरण कराया जो कल योगा करने आये लोगों को प्रदान की जायेगी। आप अपने सेहत का ख्याल रखे और योग करे और प्रधानमंत्री और सीएम योगी के कार्यों को सफल बनायें।