सपा अधयक्ष अखिलेश यादव का बड़ा कदम, पार्टी कार्यालय में मीडिया के प्रवेश पर पूर्ण पाबन्दी!


लखनऊ।। लोकसभा चुनाव में मिली करारी पराजय के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बदले-बदले नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब समाजवादी पार्टी में बड़ा फेरबदल होने के संकेत मिल रहे हैं। पहली बड़ी कार्रवाई के रूप में सभी मीडिया पैनलिस्टों को बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही पार्टी कार्यालय में मीडिया के प्रवेश पर पूर्ण रूप से अघोषित प्रतिबंध भी लगा दिया गया है। मीडिया को पार्टी में वैन करने को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा कदम बताया जा रहा है।


सूत्रों की मानें तो बहुजन समाज पार्टी की तर्ज पर समाजवादी पार्टी में भी मीडिया प्रभारी जैसा कोई पद नहीं होगा। गौरतलब है कि बीएसपी अध्यक्ष मायावती की पार्टी में मीडिया प्रभारी का कोई पद है ही नहीं। ऐसे में अब अखिलेश यादव भी मायावती के नक़्शे कदम चलकर समाजवादी पार्टी में मीडिया प्रभारी का पद समाप्त कर सकते हैं। इतना तो तय है कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी कुछ ऐसा करने जा रही है जिसमें मीडिया के लिए कहीं कोई स्थान नहीं होगा। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस कदम से कार्यकर्ता भी उत्साहित हैं और अध्यक्ष के इस फैसले को सही ठहराते हुए उसका स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं।


बीएसपी अध्यक्ष मायावती के तर्ज पर मीडिया से पूरी तरह से दुरी बनाने वाले अखिलेश यादव अपने इस निर्णय पर कितनी देर टिकते हैं और उनके इस निर्णय से पार्टी को क्या लाभ हासिल होता है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन उनके इस निर्णय बड़ा साहसिक कदम माना जा रहा है।


हालांकि इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के मीडिया प्रभारी का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है।