बड़ी खबर: पाकिस्तान ने पीओके में बनाए नए आतंकी कैंप


नई दिल्ली।। बालाकोट एयरस्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से बौखलाए पाकिस्तान ने एलओसी के पास मूवेबल आतंकी ट्रेनिंग कैंप बनाए हैं। इन आतंकी कैंप में जमात-ए-इस्लामी, जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैय्यबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन के खूंखार आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। 


इन आतंकी कैंप की तस्वीर भी सामने आई है। इस तस्वीर में जमात-ए-इस्लामी, जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैय्यबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन के खूंखार आतंकी नजर आ रहे हैं। इस मूवेबल आतंकी ट्रेनिंग कैंप अगस्त महीने में ही शुरू किया गया है, जिसको आतंकी संगठन जमात-ए-इस्लामी लीड कर रहा है।


सूत्रों के मुताबिक लीपा, कालू और काचारबन में लॉन्चिंग पैड पर करीब 220 आतंकियों का जमघट लगा हुआ है। इनमें से पीओके के लीपा लॉन्चिंग पैड पर 100 से ज्यादा आतंकी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि ये आतंकी भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं।